नई दिल्ली/अहमदाबाद,(एजेंसी)01 जून। दिल्ली के प्लास्टिक किंग और अरबपति बिजनेसमैन भंवरलाल दोषी संत बन गए हैं। दोषी ने अहमदाबाद में 70 हजार लोगों के सामने जैन धर्म की दीक्षा ली है।
उन्होंने जैन गुरू श्री गुणरत्न सुरीशवारजी महाराज से दीक्षा ली है।
दो बेटों और एक बेटी के पिता भंवरलाल 1982 से संत बनने की सोच रहे थे लेकिन परिवार को राजी नहीं कर पाए। अब परिवार के मानने पर ही वो संत बने हैं।
अहमदाबाद में 100 करोड़ की लागत से दीक्षा के लिए जहाजनुमा मंच बना था। अदाणी ग्रुप के गौतम अदाणी भी समारोह में शामिल थे।
भंवरलाल का कारोबार करीब 600 करोड़ का है जिसे उन्होंने छोड़ दिया है।