Thursday , 3 October 2024
Home >> Politics >> कश्मीर में लहराते रहेंगे पाकिस्तान के झंडेः गिलानी

कश्मीर में लहराते रहेंगे पाकिस्तान के झंडेः गिलानी


श्रीनगर,(एजेंसी)31 मई। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने एक बार फिर कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे लहराते रहेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की तमाम आपत्तियों को दरकिनार करते हुए गिलानी ने कहा कि लोग कश्मीर में हुर्रियत की रैलियों में पाकिस्तान झंडे फहराते रहेंगे। यही नहीं, गिलानी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को ‘शुभचिंतक’ करार दिया।

images (3)

कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने यहां अपने आवास पर एक समारोह में कहा, ‘कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे फहराए गए हैं। इंशाअल्लाह भविष्य में भी फहराए जाएंगे क्योंकि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी मुल्क और शुभचिंतक है।’ गिलानी ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने भारत का बुरा नहीं चाहा बल्कि ‘देश को अपना ईश्वर बना लिया।’

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को हुर्रियत की एक रैली में अलगाववादी मसरत आलम द्वारा पाक झंडे लहराए जाने पर विपक्षी दलों ने राज्य सरकार की तीखी आलोचना की थी। जिसके बाद मसरत को गिरफ्तार किया गया था। मुफ़्ती सरकार ने आलम पर लोक सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया था। गिलानी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।


Check Also

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली HC ने दिया केंद्र को नोटिस

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *