नई दिल्ली,(एजेंसी)31 मई। पीएम मोदी के सूटकेस वाले बयान पर कॉंग्रेस की ओर से लगातार पलटवार जारी है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है। दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा, ‘सूटकेस नहीं, तिजोरी सरकार। तिजोरी, जिसे मोदी पूरी दुनिया में साथ ले कर चलते हैं। मालूम नहीं, खर्च करने के लिए या भरने के लिए !’
वहीं दूसरी ओर एक अन्य कांग्रेसी नेता टॉम वडक्कन ने अपने बयान में कहा, ‘हां, हम सूटकेस लेकर घूमते हैं लेकिन हमारे उन सूटकेसों में देश के कोने में बसे लोगों के लिए राहत का सामान होता है। हम किसानों से मिलने के लिए घूमते हैं।’
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपनी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ‘सूट-बूट वाली सरकार’ के जुमले पर तीखा प्रहार किया था। उन्होंने कहा था कि सूट-बूट वाली सरकार सूटकेस सरकार से बेहतर होती है।
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा था कि सूट-बूट निश्चित तौर पर सूटकेस से अधिक स्वीकार्य है। 60 सालों तक शासन करने के बाद कांग्रेस को अचानक गरीबों की याद आई है। कांग्रेस की अदूरदर्शी नीति के कारण इस देश के लोगों को काफी सहना पड़ा और वे गरीब बने रहे। कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए मोदी ने कहा था कि क्या कोयला और स्पेक्ट्रम घोटाले या राष्ट्रमंडल विफलता से गरीबों को कोई लाभ हुआ? सभी लोगों को पता है कि इसके लाभार्थी कौन थे… कुछ चुने हुए उद्योगपति और ठेकेदार।
यह पूछे जाने पर कि एक साल पूरा होने पर वह अपनी सरकार को 10 में से कितने नंबर देते हैं। उनका जवाब था, ‘यह इस देश के लोगों का अधिकार है कि वह हमें किस तरह से आंकते हैं। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हमने एक ठोस बुनियाद रखी है।’