नई दिल्ली,एजेंसी-13 फरवरी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कथित रूप से कहा कि संसद में हो रही रोजना की बाधा से उनका दिल रो रहा है.
एक विश्वस्त सूत्र ने मीडिया को बताया कि मनमोहन सिंह ने सांसदों के एक समूह से कहा, “मेरा दिल यह देख कर रोता है कि सदन में हो क्या रहा है.”
उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र के लिए दुखद है कि शांति की तमाम अपीलों के बावजूद यह सब हो रहा है.”
बुधवार को रेल बजट पेश होने के दौरान अभूतपूर्व हंगामा हुआ जिससे रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को बाध्य होकर अपना भाषण संक्षिप्त करना पड़ा.
रेल मंत्री ने 14 मिनट में ही अपना बजट भाषण निपटा दिया.