Friday , 11 October 2024
Home >> Sports >> 400वां विकेट झटककर एंडरसन बने दुनिया के 12वें सफल गेंदबाज

400वां विकेट झटककर एंडरसन बने दुनिया के 12वें सफल गेंदबाज


नई दिल्ली,(एजेंसी)30 मई। इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 400 विकेट लेकर नया कीर्तिमान रच दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एंडरसन ने मार्टिन गुपटिल का आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

लीड्स के क्रिकेट ग्राउंड में एंडरसन 400वां विकेट लेते ही दुनिया के 12वें सफल गेंदबाज बन गए हैं। मैच में शुक्रवार को एंडरसन ने अपने स्पेल की आठवीं गेंद पर ही गुपटिल को शून्य पर आउट किया। 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपने 104वें टेस्ट मैच में ये कारनामा किया।

james-anderson-s-650_053015040629

जेम्स एंडरसन

इसके साथ विलियम्सन का विकेट झटकने के साथ उनके नाम 401 विकेट दर्ज हो गई हैं वो वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज कर्टनी एम्ब्रोस से महज 3 विकेट पीछे हैं। इंग्लैंड के लिए इससे पहले इयान बॉथम के नाम 383 विकेट दर्ज थी जिसे पीछे छोड़ते हुए एंडरसन ने ये मुकाम हासिल किया।

ये हैं अतीत में रिकॉर्ड
टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं। मुरली ने टेस्ट में 800 विकेट अपने नाम की। मुरली के बाद वार्न 708, कुंबले 619, मैक्ग्रा 563, वॉश 519, कपिल 434, हैडली 431, पोलॉक 421, अकरम 414, हरभजन 413 और एम्ब्रॉस 405 विकेटों के साथ हैं।


Check Also

क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने तालिबान की तारीफ में पढ़े कसीदे, वीडियो में देखिए महिलाओं के लिए क्या कहा

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान में खुशी का माहौल है। वहां प्रधानमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *