नई दिल्ली,(एजेंसी)30 मई। संसद में जमीन अधिग्रहण बिज अब तक पास नहीं पाया है। इससे परेशान सरकार ने शनिवार को हुए कैबिनेट की बैठक में भूमि बिल पर फिर अध्यादेश लाने का फैसला किया गया।
इससे पहले सरकार मार्च में जमीन अध्यादेश लाई थी और उसकी मियाद 4 जून को खत्म हो रही है। अब तक सरकार दो बार जमीन अधिग्रहण अध्यादेश ला चुकी है।
दरअसल विपक्ष लगातार जमीन अधिग्रहण बिल का ये कहते हुए विरोध कर रहा है कि ये बिल किसानों के खिलाफ और उद्योगपतियों के लिए मददगार है। राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है। ऐसे में इस बिल को पास करवाना टेढ़ी खीर बन गया है।