Friday , 11 October 2024
Home >> Exclusive News >> नरेंद्र मोदी देश के लिए अशुभ : शिवपाल

नरेंद्र मोदी देश के लिए अशुभ : शिवपाल


लखनऊ,(एजेंसी)30 मई। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, सहकारिता तथा राजस्व मंत्री शिवपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए अशुभ बताया है। शिवपाल यादव आज मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।

30_05_2015-30-5_up_-_4

मुरादाबाद के मूंढापांडे की हवाई पट्टी से कार से जीरो प्वाइंट पर बाबा मगनीराम उदासीन आश्रम में शिवपाल बाबा मगनीराम महाराज के 300वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। कार्यक्रम के बाद शिवपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लिए अशुभ हैं। जब से उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पद की गददी संभाली है तब से प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। वह तो अक्सर विदेश के दौरे पर रहते हैं, लेकिन झेलना देश के लोगों को पड़ता है। इसको क्या संकेत माना जाये।

प्रदेश में विधान परिषद के सदस्यों के नाम पर बवाल के बारे में उन्होंने कहा कि नामित एमएलसी का फैसला नेताजी को करना है।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *