लखनऊ,(एजेंसी)29 मई। कौशांबी जिला एक हफ्ते में आज दूसरी रेलवे रेल दुर्घटना के रूबरु हुआ। आज कौशांबी के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।
भरवारी रेलवे स्टेशन के आगे आज दिल्ली जा रही एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। कौशाम्बी में मूरी एक्सप्रेस हादसे के पांच दिन बाद ही भरवारी रेलवे स्टेशन के पास आज दिन में मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसा उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी मेन लाइन से लूप लाइन जा रही थी। इससे अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। वहीं इंजन व दो डिब्बे रेलवे क्रासिंग पर फंस गए।
इससे सड़क मार्ग पर यातायात भी ठप हो गया। तीन बजकर पांच मिनट पर बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बे को करीब 40 मिनट बाद हटाकर यातायात शुरू किया जा सका। इससे पहले अठसराय रेलवे स्टेशन के निकट मूरी एक्सप्रेस बेपटरी हो गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई मुसाफिर जख्मी हुए थे।