लखनऊ,(एजेंसी)29 मई। राजधानी लखनऊ में आज सुबह एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक ट्रैफिक कांस्टेबल को रौंद दिया। ट्रैफिक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।
पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन सेक्टर 16 ट्रामा सेंटर के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो पर सवार कुछ लोगों ने बाईक सवार ट्रैफिक कांस्टबेल को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाबू खेड़ा निवासी सिपाही किशन ट्रैफिक पुलिस लाइन जा रहा था। अब सिपाही को रौंदने वाली गाड़ी की खोजबीन जारी है।