नई दिल्ली,(एजेंसी)29 मई। मद्रास आइआइटी के छात्रों के एक समूह को प्रतिबंधित किए जाने के बाद दिल्ली में एनएसयूआइ के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। कांग्रेस के छात्र संगठन ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नरेबाजी की। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।
गौतरतलब है कि मद्रास आइआइटी के छात्रों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना की थी। जिसके बाद आइआइटी प्रबंधन ने छात्रों के कॉलेज में प्रवेश को लेकर प्रतिबंधित कर दिया।