श्रीनगर,(एजेंसी)29 मई। जम्मू कश्मीर में एक बार फिर एक रैली के दौरान पाकिस्तान झंडे लहराने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक अनंतनाग में हुई शब्बीर शाह की रैली में कुछ लोगों ने पाकिस्तान के झंडे लहराते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। गौरतलब है कि अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र खुद सूबे के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का क्षेत्र है।
अब अनंतनाग में शब्बीर शाह की रैली में लहराए पाकिस्तानी झंडे
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वादी में हुई रैलियों में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी हुई और झंडे लहराए गए हों। इससे पहले हुर्रियत समर्थकों ने पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़पों के दौरान पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के झंडे लहराए। इस दौरान पथराव के बीच राष्ट्रविरोधी नारे भी खूब लगे। इससे पहले अलगाववादी नेता मीर वाइज उमर फारूख के पिता की बरसी पर आयोजित रैली में उनके समर्थकों ने पाकिस्तान का झंडा लहराया। इससे पहले पाकिस्तानी झंडा लहराने और पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के आरोप में मसर्रत आलम को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि और एक अन्य अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का पासपोर्ट जब्त किया जा चुका है।