Friday , 11 October 2024
Home >> Breaking News >> अब अनंतनाग में शब्‍बीर शाह की रैली में लहराए पाकिस्‍तानी झंडे

अब अनंतनाग में शब्‍बीर शाह की रैली में लहराए पाकिस्‍तानी झंडे


श्रीनगर,(एजेंसी)29 मई। जम्मू कश्मीर में एक बार फिर एक रैली के दौरान पाकिस्तान झंडे लहराने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक अनंतनाग में हुई शब्बीर शाह की रैली में कुछ लोगों ने पाकिस्तान के झंडे लहराते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। गौरतलब है कि अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र खुद सूबे के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का क्षेत्र है।

29_05_2015-29pakflag

अब अनंतनाग में शब्‍बीर शाह की रैली में लहराए पाकिस्‍तानी झंडे

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वादी में हुई रैलियों में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी हुई और झंडे लहराए गए हों। इससे पहले हुर्रियत समर्थकों ने पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़पों के दौरान पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के झंडे लहराए। इस दौरान पथराव के बीच राष्ट्रविरोधी नारे भी खूब लगे। इससे पहले अलगाववादी नेता मीर वाइज उमर फारूख के पिता की बरसी पर आयोजित रैली में उनके समर्थकों ने पाकिस्तान का झंडा लहराया। इससे पहले पाकिस्तानी झंडा लहराने और पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के आरोप में मसर्रत आलम को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि और एक अन्य अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का पासपोर्ट जब्त किया जा चुका है।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *