Tuesday , 8 October 2024
Home >> कुछ हट के >> शौक के लिए अपनी 191 सर्जरी करवा चुका है ये शख्स

शौक के लिए अपनी 191 सर्जरी करवा चुका है ये शख्स


लंदन,(एजेंसी)29 मई। आप सुनेंगे, तो हैरान रह जाएंगे ऐसे शौक के बारे में जानकर, जिसके लिए जस्टिन जेडलिका नाम का शख्स अपनी 191 सर्जरी करवा चुका है। जस्टिन अबतक 1,50,000 पाउंड अपने शौक पर खर्च कर चुका है।

ken-doll-justin-s_650_052915013013

जस्टिन जेडलिका
शौक है केन डॉल बनने का। वह अब इस नई सर्जरी के जरिए अपने शरीर में पंख लगवा चुका है। जस्टिन का कहना है कि वो तब तक सर्जरी करवाते रहेंगे, जब तक वो पूरी तरह प्लास्टिक के दिखने नहीं लगते।

वह अबतक 5 बार नाक, कंधों और ठुड्डी की सर्जरी भी करवा चुके हैं। स्लोवाकिया में पैदा हुए 34 वर्षीय जस्टिन को ऑपरेशन के दौरान और बाद में अमरीकी टीवी चैनल के रियेलिटी सीरीज पर दिखाया जा चुका है।


Check Also

दुनिया की रहस्यमय जगहोँ में से एक हैं बरमूडा ट्रायंगल, कोई भी जहाज नहीं लौटता वापस

इस दुनिया में कई ऐसे रहस्य है जिसे आजतक कोई भी नहीं सुलझा पाया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *