Wednesday , 13 November 2024
Home >> बिज़नेस >> सेंसेक्स ने बनाई 250 अंक की बढ़त, निफ्टी 1% ऊपर

सेंसेक्स ने बनाई 250 अंक की बढ़त, निफ्टी 1% ऊपर


मुंबई,(एजेंसी)29 मई। हफ्ते के आखिरी कोरोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 250 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है वहीं, निफ्टी भी लगभग 80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। शुक्रवार सुबर शेयर बाजारों में मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स लगभग 50 अंकों की उछाल के साथ 27,553 पर खुला था। गुरुवार को सेंसेक्स 27,507 पर बंद हुआ था।

sensex-new-s_650_052915101420

वहीं एनएसई बेंचमार्क निफ्टी ने लगातार पिछले चार दिनों की गिरावट के रुख को बदलते हुए हरे निशान में शुरुआत की। सुबह 10.10 बजे निफ्टी 36 अंकों की बढ़त, यानी 0.4 फीसदी, के साथ कारोबार कर रहा है।

निफ्टी इंडेक्स पर लिस्टेड 35 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं वहीं 14 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी पर बीपीसीएल, अल्ट्री सीमेंट, येस बैंक, सन फार्मा और सिप्ला के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है। वहीं गिरावट वाले प्रमुख शेयर एनएमडीसी, ओएनजीसी, भेल, एचसीएल टेक और गेल हैं।

वहीं गुरुवार को निफ्टी सप्ताह की लगातार चौथी गिरावट के साथ बंद हुआ था। दिनभर उतार-चढ़ाव भरे सत्र में मई वायदा एक्सपायरी और कॉरपोरेट जगत से खराब तिमाही नतीजों से बाजार के सेंटिमेंट को झटका लगा था। निफ्टी 15.6 अंक गिरकर, यानी 0.19 फीसदी, 8,319 पर बंद हुआ था। बीएसई प्रमुख इंडेक्स 58 अंक टूटकर 27,507 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स पर 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी।


Check Also

महंगाई की मार के साथ हुआ सितंबर माह का आगाज़, सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर किया इजाफा

सितंबर माह का आगाज़ महंगाई की मार के साथ हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *