मेरठ,(एजेंसी)29 मई। मेरठ में देर रात एक ही परिवार के सात लोगों पर तेजाब डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घायलों को गम्भीर हालत में मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना मेरठ के थाना लिसाडी गेट क्षेत्र के शौकिन कॉलोनी की है। जहां छत पर सो रहे एक परिवार पर उन्हीं के दामाद ने साथी के साथ मिलकर तेजाब डाल दिया. घटना से पूरे घर में चीख पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
तेजाब से झुलसे लोगों में 5 महिलाएं और एक 6 माह का बच्चा शामिल है। सभी एक ही परिवार के लोग हैं। पीड़ितों में पति निसार, पत्नी मिस्किना, चार बेटियां तरन्नुम (22 वर्ष), गुलिश्तां (19 वर्ष), उज्मा (18 वर्ष) व निशा ( 16 वर्ष) और एक 6 माह का बच्चा शामिल है। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
आरोप है कि निसार के दामाद व उज्मा का पति शजीद और उसका साथी वसीम घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर घर में दाखिल हुआ और छत पर सो रहे पूरे परिवार पर तेजाब डाल कर फरार हो गया। पीडि़तों की माने तो दामाद उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहा था। इस मामले में महिला थाने में मुकदमा भी दर्ज है, लेकिन रिश्वत ना देने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई।
पीड़ित नारिस ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से आरोपी के हौसले बुलंद हो गये और उसने पूरे परिवार पर तेजाब डाल दिया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुचकर छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।