Friday , 4 October 2024
Home >> In The News >> औपचारिकताएं खत्म, लागू होगी एक रैंक एक पेंशन योजना: पर्रिकर

औपचारिकताएं खत्म, लागू होगी एक रैंक एक पेंशन योजना: पर्रिकर


पुणे,(एजेंसी)29 मई। पूर्व सैनिकों के लिए समान रैंक समान पेंशन योजना (ओआरओपी) के लिए रक्षा मंत्रालय ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मुद्दे के राजनीतिकरण की कोशिश नहीं होनी चाहिए।

manohar-parrikar_650_052915120832

मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
उन्होंने कहा, ‘मेरे मंत्रालय ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और ओआरओपी को लागू कर दिया जाएगा. हालांकि इसे लागू करने की प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लगेगा।’ पुणे के पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, लोग अभी तक इसके वित्तीय निहितार्थ को नहीं जानते।

उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री के तौर पर उनके कार्यभार संभालने के बाद से योजना के प्रावधानों का आंकड़ा करीब 22,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। भूतपूर्व सैनिकों की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल बी. पंडित (रिटायर्ड) ने कहा कि ओआरओपी के लागू होने में हो रही देरी से उनके समुदाय के लोगों में भारी गुस्सा है।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *