नई दिल्ली,(एजेंसी)29 मई। गोमांस (बीफ) खाने वाले बयान पर किरण रिजिजू अब कानूनी रास्ता अख्तियार करने के मूड में हैं। रिजिजू ने कहा है कि वे सबकी भावनाओं का सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने ‘गलत खबर’ के खिलाफ कानूनी नोटिस देने की भी बात कही है।
किरण रिजिजू ने शुक्रवार को कहा कि बीफ पर दिए उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका इरादा नहीं था।
इससे पहले भी रिजिजू सफाई दे चुके हैं कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। बातचीत में उन्होंने कहा था, ‘भारत एक सेक्युलर देश है और राज्यों पर फूड हैबिट किसी पर थोपी नहीं जा सकतीं। जहां हिंदू बहुसंख्यक है, उनकी आस्था और मान्यताओं का सम्मान किया जाना चाहिए।’
किरण रिजिजू (फाइल फोटो)
नकवी के बयान पर दी थी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि बीफ खाने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण रिजिजू ने कहा था कि वे खुद बीफ खाते हैं। उन्होंने गोमांस खाने का समर्थन किया था।
‘क्या कोई मुझे रोक सकता है’
रिजिजू ने कहा था, ‘मैं बीफ खाता हूं। मैं अरुणाचल प्रदेश से हूं। क्या कोई मुझे रोक सकता है? हमें किसी के रोजाना के कामों से आहत नहीं होना चाहिए।’ मंगलवार को आइजॉल में उन्होंने यह बात कही था।