Friday , 11 October 2024
Home >> Politics >> IIT मद्रास में ग्रुप को बैन कर केंद्र ने किया दलितों का अपमान: लालू प्रसाद

IIT मद्रास में ग्रुप को बैन कर केंद्र ने किया दलितों का अपमान: लालू प्रसाद


नई दिल्ली,(एजेंसी)29 मई। IIT मद्रास द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ विचार रखने वाले एक स्टूडेंट फोरम पर बैन लगाए जाने पर अब सियासत तेज होती दिख रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने विवाद को हवा देते हुए कहा है कि IIT में ग्रुप को बैन कर केंद्र ने दलितों का अपमान किया है।

लालू प्रसाद ने पूरे मामले को दलितों के अपमान से जोड़ दिया है। उन्हें बैठे-बिठाए केंद्र पर हमला करने का एक मौका मिल गया।

lalu-prasad-yadav_650_052915125557

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

पूरा मामला इस तरह है। दरअसल, IIT मद्रास ने पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले एक फोरम को प्रतिबंधि‍त कर दिया। छात्रों के इस फोरम के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद संस्थान ने इसे बैन करने का फैसला किया। फोरम के खि‍लाफ शिकायत में कहा गया था कि छात्रों का यह समूह हिंदी के इस्तेमाल, गोमांस और केंद्र सरकार की कुछ अन्य नीतियों पर दूसरे छात्रों को बरगला रहा है।

Lalu Prasad Yadav @laluprasadrjd
Modi govt crushing dalit voice & freedom of speech,bans a dalit group in IIT Madras for criticizing govt.Is it ur way of honoring Ambedkar?
11:20 AM – 29 May 2015

IIT कैंपस में अंबेडकर-पेरियार स्टूडेंट सर्कल (APSC) के खि‍लाफ शिकायत मिलने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जांच कराई, जिसके बाद IIT ने स्टूडेंट सर्कल पर प्रतिबंध लगाया।

बहरहाल, केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद अपने तरह का यह पहला मामला सामने आया है। विचारों की आजादी एक बार फिर सवालों के घेरे में नजर आ रही है। इस विवाद के और तूल पकड़ने के आसार नजर आ रहे हैं।


Check Also

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली HC ने दिया केंद्र को नोटिस

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *