Monday , 4 November 2024
Home >> Breaking News >> दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्ट‍िव पदार्थ लीक, राजनाथ ने कहा- हालात काबू में

दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्ट‍िव पदार्थ लीक, राजनाथ ने कहा- हालात काबू में


नई दिल्ली,(एजेंसी)29 मई। दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्ट‍िव पदार्थ लीक होने से हड़कंप मच गया। जिस कंटेनर से रेडियोएक्ट‍िव पदार्थ लीक हुआ, वह टर्की से आया था।

airport-s_650_041615083309_052915121538

एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

शुक्रवार दोपहर को मामला सामने आने के बाद एयरपोर्ट के प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। रेडियोएक्ट‍िव पदार्थ लीक होने के बाद तुरंत एक्सपर्ट्स भी बुला लिए गए, हालांकि थोड़ी ही देर बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लीकेज पर काबू पा लिए जाने की बात कही।

फोर्टिस अस्पताल के लिए आया था कंटेनर
जिस कार्गो से रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक हुआ, उसे फोर्टिस अस्पताल के लिए लाया गया था। जब एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर लोगों की आंखों में जलन शुरू हुई, तो लीकेज का पता चला।

बहरहाल, राजधानी दिल्ली के बेहद सुरक्ष‍ित समझे जाने वाले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना सामने आना चिंता पैदा करने वाली बात है।


Check Also

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की खोल दी पोल, कहीं डूबी मर्सिडीज तो कहीं गायब हुई साइकिल

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की पोल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *