Friday , 11 October 2024
Home >> In The News >> नरेंद्र मोदी से मिले जीतनराम मांझी, कहा- ‘मेरी स्माइल के मुरीद हो गए PM’

नरेंद्र मोदी से मिले जीतनराम मांझी, कहा- ‘मेरी स्माइल के मुरीद हो गए PM’


नई दिल्ली,(एजेंसी)28 मई। बिहार चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी स्माइल की तारीफ की।

मांझी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी ने मुझसे कहा कि जिस तरह आप मुश्किल हालात में भी मुस्कुराते रहते हैं, उससे सभी को सीख लेनी चाहिए।’

manjhi-smile-s_650_052815011204

जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)

बिहार चुनाव से पहले इस मुलाकात के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं, हालांकि मांझी ने बीजेपी से गठबंधन की बातचीत होने से साफ-साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार बीजेपी में नेतृत्व की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के सामने ऐसी शर्त रखी है, जिसे वह कभी स्वीकार नहीं करेंगे। मैंने उनसे कहा है कि वह मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दें। मांझी ने बताया कि प्रधानमंत्री से यह बैठक पहले से तय थी। मैं हाल के दिनों में बिहार में हुई किसानों की आत्महत्याओं की घटनाएं उनके ध्यान में लाना चाहता था। उन्होंने कहा,’बिहार में धान-क्रय में काफी गड़बड़ियां हुई हैं, जिसकी सीबीआई जांच करने की मांग हम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से इस बारे में बात हुई है।’

गौरतलब है कि जेडीयू से अलग होकर अलग पार्टी बनाने वाले मांझी आगामी चुनाव में एक अहम दलित चेहरे के तौर पर देखे जा रहे हैं। बिहार चुनाव में जनता परिवार के गठन की सुगबुगाहटों के बीच मांझी किसके साथ जाएंगे, इस पर अटकलें लगाई जा रही हैं।


Check Also

छत्‍तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा-राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में आया नया सवेरा…

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *