Friday , 4 October 2024
Home >> In The News >> CBSE 10वीं के नतीजे जारी, साइट हुई क्रैश, कल आएगा पंचकूला रीजन का रिजल्ट

CBSE 10वीं के नतीजे जारी, साइट हुई क्रैश, कल आएगा पंचकूला रीजन का रिजल्ट


नई दिल्ली,(एजेंसी)28 मई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने गुरुवार दोपहर 2 बजे 10वीं के नतीजे अपनी ऑ‍फिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जारी कर दिए, हालांकि रिजल्‍ट की घोषणा से 30 मिनट पहले से ही सीबीएसई की साइट क्रैश हो गई. जिस वजह से स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट नहीं देख पा रहे हैं। सिर्फ पंचकूला रीजन का रिजल्ट किसी वजह से कल (29 मई) दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा।

cbse_650_052815112853

IVR से कैसे मिलेगा रिजल्‍ट:-
IVR के जरिए रिजल्‍ट जानने के लिए 011-24300699 नंबर डायल करना होगा। वहीं MTNL उपभोक्ता 011-28127030 डायल कर अपना रिजल्‍ट जान सकते हैं।

इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13,73,853 स्‍टूडेंट्स शामिल हुए. पिछले साल की तुलना में इस बार 3.37 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी है।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *