मुंबई,(एजेंसी)28 मई। दो मॉडल पूजा मिश्रा और श्रुति गुप्ता ने मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में हंगामा खड़ा कर दिया है। उनके खिलाफ महिला कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई का मामला दर्ज किया गया है। घटना रविवार देर रात की है। पुलिस के मुताबिक, पूजा मिश्रा और श्रुति गुप्ता दोनों रात एक बजे लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित अपन घर जा रही थीं। तभी वो अंधेरी वेस्ट स्थित लिंक रोड पर एक एटीएम क्यॉस्क पर रूकीं।
सलमान खान के ‘हिट एंड रन केस’ से जुड़ी फाइल जलकर खाक!
इस दौरान दोनों की एक ऑडी में बैठे दो युवकों से कहासुनी हो गई। दोनों का आरोप है कि वह दोनों युवक उन पर घटिया कमेंट्स कर रहे थे। इस बीच, वहां पुलिस की गाड़ी भी आ गई। यह देख ऑडी में बैठे युवक भाग निकले, जबकि पुलिस पूजा मिश्रा और श्रुति गुप्ता को डीएन नगर पुलिस स्टेशन ले आई। पुलिस ने बताया कि दोनों उन पर आरोप लगाने लगीं कि उन्होंने जानबूझ कर दोनों युवकों को भागने दिया।
शादी से पहले शाहिद की किसने उड़ाई रातों की नींद?
हालांकि थोड़ी ही देर बाद दोनों युवकों को भी पुलिस थाने लाया गया, लेकिन दोनों ही मॉडल ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और पुलिस स्टेशन में हंगामा करने लगीं। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने दो महिला कॉन्स्टेबल के बाल भी खींचे, जिसके बाद उन पर आईपीसी की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया।
सनी लियोन पुलिस के सामने हुईं पेश
डीएन नगर पुलिस स्टेशन से अफसर ने बताया, ‘हमने दोनों युवकों को उनके सामने पेश किया, लेकिन अभिनेत्रियों ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने असली गुनहगारों को भागने में मदद की। यह ड्रामा करीब 45 मिनट तक चला और इसी बीच उन्होंने महिला कॉन्स्टेबल के साथ बदसुलूकी भी की।’
वरुण धवन ने दिखाया माइकल जैक्सन वाला टैटू
वरिष्ठ इंस्पेक्टर धनजी नालावडे ने कहा, ‘यह सारी घटना पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। दोनों महिलाओं को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ पूजा मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन महिला कॉन्स्टेबल के साथ बदसुलूकी की बात को नकारा है।
आमिर खान की ‘पीके’ चीन में भी कर रही बंपर कलेक्शन
उन्होंने कहा, ‘सड़क पर हमें सैक्सुअली हरास्ड किया गया और पुलिस ने आरोपियों को भागने दिया। बाद में पुलिस ने हमें ही गालियां दीं, हमने जो भी किया आत्मरक्षा के लिए किया।’ एक टीवी चैनल के हवाले से इस पूरे वाकये का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। इसमें दोनों मॉडल पुलिस वालों को कोसती नजर आ रही हैं। एक ने यह भी कहा कि पुलिस वाले होने पर इतना घमंड क्यों, औरत भी काली बन सकती है।’