Tuesday , 8 October 2024
Home >> In The News >> सीबीएसई की 10 वीं क्लास के नतीजे आज 2 बजे घोषित होंगे

सीबीएसई की 10 वीं क्लास के नतीजे आज 2 बजे घोषित होंगे


नई दिल्ली,(एजेंसी)28 मई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं कक्षा के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही नतीजे की घोषणा में हो रहे विलंब के कारण बढ़ी लाखों छात्रों की चिंता शांत हो जाएगी।

77338-362544-cbse10thresult

सीबीएसई की वेबसाइट पर कहा गया है कि नतीजों की घोषणा 28 मई को की जाएगी। हालांकि, आज देर रात तक इस संबंध में सीबीएसई की ओर से कोई भी आधिकारिक संदेश नहीं था। इस साल सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में 13 लाख से अधिक छात्र बैठे हैं। आम तौर पर नतीजे 20 से 25 मई के बीच आ जाते हैं। इस बार कुछ दिनों की देरी हुई है।

CBSE के नतीजे जानने के लिए-
वेबसाइट के जरिए

cbse.nic.in/cbseresults.nic.in

SMS के जरिए

CBSE-10 रोल नंबर को SMS करें 57766 BSNL

CBSE -10 रोल नंबर को SMS करें 58888111 Vodafone

CBSE -10 रोल नंबर को SMS करें 58888111 IDEA

CBSE 10 roll no Send SMS to 58888111 AIRCEL

CBSE -10 रोल नंबर को SMS करें 58888111 RELIANCE

IVRS के जरिए

24300699 (दिल्ली में रहनेवाले), 011-24300699 (दिल्ली से बाहर और देश के दूसरे हिस्सों से)।
MTNL उपभोक्त नंबर पर डायल कर परिणाम जान सकते हैं 28127030 (दिल्ली में रहनेवाले) and 011-28127030 (दिल्ली से बाहर और देश के दूसरे हिस्सों से)


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *