Thursday , 10 October 2024
Home >> Politics >> बिहार चुनाव: बीजेपी से बात करने के लिए मांझी दिल्ली में

बिहार चुनाव: बीजेपी से बात करने के लिए मांझी दिल्ली में


नई दिल्ली,(एजेंसी)28 मई। एक तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के जनता परिवार में शामिल होने के प्रस्ताव पर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच मतभेद गहरा गये हैं, वहीं दूसरी तरफ मांझी बिहार में चुनाव से पहले गठजोड़ की संभावनाओं पर बीजेपी नेताओं से बात करने के लिए दिल्ली पहुंच गये हैं।

manjhi_650_021615085117

मांझी के करीबी सूत्रों ने कहा कि महादलित समुदाय से आने वाले नेता एक दो दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। गौरतलब है कि बीजेपी नीत राजग राज्य में अपना आधार बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कल मांझी से हाथ मिलाने का संकेत देते हुए कहा था कि बातचीत चल रही है और नये सहयोगी दलों के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे खुले हुए हैं।

मांझी पर बीजेपी नीत राजग के अलावा लालू की भी नजरें हैं क्योंकि महादलित समुदाय राज्य में काफी अहमियत रखता है।

मांझी ने एक बार साफ किया था कि वह ऐसे किसी गठबंधन में शामिल नहीं होंगे जिसमें नीतीश होंगे।

नीतीश और लालू के बीच मतभेद सामने आने के बीच बीजेपी को लगता है कि वह राज्य के दोनों क्षत्रपों से सत्ता अपने कब्जे में ले सकती है।


Check Also

छत्‍तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा-राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में आया नया सवेरा…

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *