Tuesday , 8 October 2024
Home >> Breaking News >> संविधान के अनुरूप लिया जायेगा राम मंदिर संबंधी निर्णय: बीजेपी

संविधान के अनुरूप लिया जायेगा राम मंदिर संबंधी निर्णय: बीजेपी


नई दिल्ली,(एजेंसी)27 मई। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे को आरएसएस एवं विहिप द्वारा आगे बढ़ाये जाने के बीच बीजेपी ने बुधवार को कहा कि वह संविधान के दायरे के भीतर जो कुछ भी संभव है, उसे करने के लिए प्रतिबद्ध है।

sambit patra

पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर, संविधान के दायरे में रहते हुए हम यह देखेंगे कि जहां तक राम मंदिर मुद्दे का संबंध है, किस तरह का प्रारूप रखा जा सकता है।’’

आरएसएस के एक पदाधिकारी ने नरेन्द्र मोदी सरकार से कहा है कि वह अपने वादों विशेषकर राम मंदिर एवं संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बारे में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करे। उधर, विहिप ने सरकार से कहा कि वह अयोध्या में विवादास्पद स्थल पर मंदिर निर्माण के पथ की अड़चनों को दूर करे।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जहां तक राम मंदिर मुद्दे का संबंध है, इसमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। हमारे घोषणापत्र में वास्तविकता बतायी गयी है कि संविधान के दायरे में जो भी संभव है, पार्टी उसे करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *