नई दिल्ली,एजेंसी-8 फरवरी l प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने प्रख्यात गजल गायक जगजीत सिंह की याद मे आज एक डाक टिकट जारी करते हुए कहा है कि उनके जैसे कलाकार सदियो मे एक बार पैदा होते है और उनका संगीत हमारे मन मो हमेशा छूता रहेगा और उनकी आवाज तथा संगीत का जादू हम पर हमेशा असर करता रहेगा l
डा. सिंह ने जगजीत सिंह की स्मृति मे उनकी 73 वीं जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जगजीत सिंह जी एक अनोखे कलाकार थे 1संगीत के क्षेत्र मे उनकी दिलचस्पी और जानकारी बहुत गहरी थी। वे एक कामयाब गायक संगीतकार और गीतकार सब कुछ थे l यही नहीं . चाहे शास्त्रीय संगीत हो या भक्ति संगीत . लोक संगीत हे या गजल . संगीत के क्षेत्रो मे उनका अच्छा दखल था लेकिन गजल गायिकी के लिए शायद उन्हे सबसे ज्यादा याद किया जाता है । समारोह मे जगजीत सिंह की गजल गायिका पत्नी चित्रा सिंह एवं अन्य गण्यमान्य अतिथि मौजूद थेl1यह डाक टिकट पांच रुपए एवं 20 रुपए के मूल्य मे जारी किया गया l
Check Also
12वी के बाद करना चाहते है होटल मैनेजमेंट कोर्स तो पढ़े पूरी खबर
समय के साथ हॉटल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉसपिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत …