लखनऊ,एजेंसी-8 फरवरी | यहां शुक्रवार देर रात एक झुग्गी में आग लगने से दो बच्चियों की जलकर मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। हादसा संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के करीब सपेरों की एक टोली की झुग्गी में हुआ।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि आग शुक्रवार देर रात लगी। उस वक्त सभी गहरी नींद में थे।
इससे पहले कि लोग कुछ कर पाते, रंजू (8) और इंदू (3) लपटों से घिर चुकी थीं। दोनों की मौत हो गई।