नई दिल्ली,एजेंसी-8 फरवरी । नरेंद्र मोदी के गढ़ में आज राहुल गांधी ने हुंकार भरी। गुजरात के बारदोली में राहुल ने मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने गुजरात के विकास के बारे में कहा कि यहां विकास जनता की वजह से हुआ है किसी एक आदमी की वजह से नहीं यहां सिर्फ एक आदमी के हाथों में सारे शक्ति है। और कांग्रेस पार्टी सभी को शक्ति देती है। राहुल ने लोगों से कहा कि उल्लू बनाने वालों की इज्जत मत करो।
मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि गुजरात में आदिवासी मर रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है। मोदी पूरे देश में अपने विकास का दावा करते हैं। लेकिन यहां के असली हालात नहीं बताते। उन्होंने कहा कि हम गरीबी हटाने की बात करते हैं और वो गरीब हटाने की बात करते हैं। गुजरात नें 6 हजार किसानों ने खुदकुशी की, लेकिन ये किसी को नहीं दिखता। राहुल ने कहा कि मोदी गांधी और पटेल की विचारधारा जानते तक नहीं हैं, लेकिन सियासी फायदे के लिए वो उनकी मूर्ति बनाने की बात कर रहे हैं।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …