कोलकाता,एजेंसी-7 फरवरी | ऑपरेशन ब्लू स्टार में ब्रिटिश परामर्श की भूमिका के उजागर होने के बाद एक ब्रिटिश मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश की इसमें बहुत सीमित भूमिका थी, क्योंकि यह भारत का अंदरूनी मामला था। ब्रिटेन के ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और भारत के साथ व्यापार संपर्क राज्य मंत्री ग्रेग बेकर ने इस मामले पर आगे और कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और युनाइटेड किंगडम ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट (यूकेटीआई) के संयुक्त आयोजन वाले एक कार्यक्रम से अलग उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “जहां तक मैं समझता हूं कि ब्रिटिश भागीदारी बहुत सीमित थी, यह एक घरेलू मामला था।”
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन ने तत्कालीन भारत सरकार को स्वर्ण मंदिर पर हमले के लिए आगे बढ़ने की सलाह दी थी। उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनके देश ने अभियान में कोई भी हिस्सेदारी नहीं की थी।