लखनऊ,एजेंसी-6 फरवरी। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के सात मंत्रियों के पास काम नहीं है क्योंकि उन्हें शपथ ग्रहण किए आधा महीना बीत गया, लेकिन अब तक उन्हें विभाग नहीं मिल पाए हैं।
विगत 21 जनवरी को मुख्यमंत्री ने अपने पांच राज्यमंत्रियों-शाहिद मंजूर, इकबाल महमूद, मनोज पांडे, महबूब अली, गायत्री प्रसाद प्रजापति को प्रोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया, जबकि विधायक शिवाकांत ओझा को कैबिनट मंत्री के रूप में और विधायक यासिर शाह को राज्यमंत्री के रूप में अपनी मंत्रिमंडल में शामिल किया।
शपथ ग्रहण करने के 16 दिन बीत गए हैं लेकिन अखिलेश ने अभी तक इन मंत्रियों को विभाग नहीं आवंटित किया है। ऐसे में ये मंत्री अभी तक बिना विभाग के ही हैं।
सवाल उठ रहा है कि आखिरकार मुख्यमंत्री को अपने इन मंत्रियों को विभाग आवंटित करने में इतना समय क्यों लग रहा है।
अखिलेश के पास करीब 50 विभाग हैं। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश विभाग आवंटित करने को लेकर लगातार माथापच्ची कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं ले पाए हैं।
जब इस बारे में संवाददाताओं ने अखिलेश से पूछा तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए जाएंगे।