लखनऊ,एजेंसी- 5 फरवरी | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी को प्रदेशों की तुलना करने के बजाय देश की तुलना करनी चाहिए। अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की तुलना कोई गुजरात से नहीं कर सकता। हमें दो प्रदेशों की तुलना नहीं करनी चाहिए।
मोदी का नाम लिए बगैर अखिलेश ने कहा कि वह एक बड़े पद (प्रधानमंत्री पद) के उम्मीदवार हैं। उन्हें प्रदेशों के बजाय देश की तुलना करनी चाहिए कि आजादी के बाद हमारा देश कहां पहुंचा और उसी समय आजादी पाने वाले अन्य देश आज कहां पर खड़े हैं। गुजरात सरकार के एक मंत्री द्वारा यह कहे जाने कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के आने से उनके राज्य में गरीबी बढ़ी, पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा कि यह कहना कि उन्होंने (उप्र और बिहार के लोग) गरीबी बढ़ाई, सरासर गलत है। अखिलेश ने कहा कि जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं उनके राज्यों की खुशहाली में सबसे ज्यादा योगदान उत्तर प्रदेश, बिहार के लोगों का है।