नई दिल्ली,एजेंसी-5 फरवरी । राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने खुद पर और नरेंद्र मोदी पर दिल्ली सरकार को गिराने को लेकर की गई साजिश के आरोपों को निराधार बताया है और आम आदमी पार्टी को मनोरोगों से ग्रस्त, झूठे लोगों का समूह बताया है। गौर हो कि ‘आप’ विधायक मदनलाल ने जेटली पर आरोप लगाये थे कि उन्होने सरकार गिराने के लिए विधायकों को 20-20 करोड़ रूपये की पेशकश की। अरूण का कहना है कि उन्होने बिना सबूत दिये आरोप लगाये जो कि दर्शाता है कि ये सब मनगढंत कहानियां हैं।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …