Friday , 11 October 2024
Home >> Breaking News >> पानी न आने पर ‘आप’ विधायक को पड़ा तमाचा

पानी न आने पर ‘आप’ विधायक को पड़ा तमाचा


Dinesh Mohaniya

नई दिल्‍ली,एजेंसी-3 फरवरी । दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ी उम्‍मीदों से वोट देने वाली जनता का गुस्‍सा अब सामने आ रहा है। सरकार में आने पर मुफ्त पानी देने का दावा करने वाली ‘आप’ के विधायक दिनेश मोहनियां को संगम विहार इलाके की एक महिला ने गुस्‍से में आकर तमाचा मार दिया। बताया जाता है कि महिला क्षेत्र की पानी की समस्‍या लेकर विधायक के पास आयी थी, उसकी शिकायत थी कि क्षेत्र में लगे ट्यूब वेल को कार्यकर्ता मनमाने ढंग से चलाते हैं। महिला, विधायक से अपनी बात कहना चाह रही थी लेकिन कार्यकर्ता उसे रोंक रहे थे, मामला नोंकझोंक में बदल गया तैश में आकर महिला ने दिनेश को तमाचा मार दिया। इसे पार्टी के खिलाफ जनता के गुस्‍से के रूप में देखा जा रहा है। गौर हो कि अभी पुलिस कर्मियों के निलंबन को लेकर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल धरने पर बैठ गये थे और खुद को अराजक कहा था। जिसके बाद से उनके खिलाफ माहौल बनना शुरू हो गया वहीं आज पार्टी से निकाले गये विधायक विनोद कुमार बिन्‍नी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि इससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बिन्‍नी का कहना है कि पार्टी ने जनता से जो वादे किये थे, वो पूरे नहीं कर रही है। इसलिए मैं पार्टी के विरोध में हूं।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *