नई दिल्ली, एजेंसी-3 फरवरी । समर्थन की बैसाखी पर टिकी दिल्ली की एक महीने पुरानी आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार का संकट फिलहाल टलता हुआ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जद यू विधायक शोएब इकबाल ने कहा है कि हमारी मांगें मान ली गई हैं और हम सरकार के साथ ही रहेंगे। हम सरकार का समर्थन जारी रखेंगे। यह फैसला हमने जनता के हितों को ध्यान में रखकर किया है।
गौरतलब है कि तीन विधायकों ने सरकार पर जनता से किए वादे पूरा करने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए समर्थन वापस लेने के संकेत दिए थे। इन विधायकों ने सरकार के सामने अपनी पांच मांगों की फेहरिस्त पेश करते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। वहीं, आम आदमी पार्टी के निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने कहा है कि हम मुख्यमंत्री से मिलने नहीं गए हैं।
बता दें कि इन विधायकों के समर्थन वापस लेने पर अरविंद केजरीवाल सरकार अल्पमत में आ जाती। इस पर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिसे समर्थन वापस लेना है, वह ले सकता है।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …