नई दिल्ली,एजेंसी-1 फरवरी । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भ्रष्ट नेताओं के नाम की घोषणा करने के बाद राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी शुरू हो गई है। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने केजरीवाल द्वारा उनका नाम देश के सबसे भ्रष्ट नेताओं के रूप में लिए जाने पर मानहानि का नोटिस भेजा है। गडकरी ने केजरीवाल की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुएए उन्हें चेतावनी दी है कि तीन दिन के भीतर केजरी समस्त मीडिया के समक्ष अपने बयान वापस लें और माफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि केजरीवाल ने शुक्रवार को ‘आप’ की राष्ट्रीय परिषद में लोकसभा चुनाव के लिहाज से अधिकांश बड़े नेताओं को बेईमान बताया था। ऐसे नेताओं की गिनती कराते हुए उन्होंने वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, संचार मंत्री कपिल सिब्बल और नवीन ऊर्जा मंत्री फारुक अब्दुल्ला के नाम सबसे पहले गिनाए थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के नाम भी इसमें शामिल थे। वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उनकी निगाह में तो सभी नेता बेईमान हैं।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …