नई दिल्ली,एजेंसी-31 जनवरी । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी के जितने भी मीटरों में गड़बड़ी है उसकी तीसरे पक्ष से जांच कराई जाएगी।अपनी एक महीने पुरानी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा, “हमें लोगों से बड़े पैमाने पर शिकायत मिल रही है कि उनका पानी का मीटर तेजी से घूमता है। हमने तीसरे पक्ष से जांच कराने का आदेश दिया है और इसके लिए दो एजेंसियों को काम पर लिया है।”उन्होंने कहा, “लोग अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय में या फिर उपायुक्त (डीसी) कार्यालय अथवा मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी शिकायत जमा करा सकते हैं। हम शिकायतों को देखने के बाद कार्रवाई करेंगे।”राष्ट्रीय राजधानी में हर किसी को पानी मुहैया कराने की अपनी पार्टी की वचनबद्धता दोहराते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पानी की कमी से निपटने का एकमात्र समाधान जल संरक्षण है।उन्होंने कहा कि दिल्ली को अपने पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश पर पानी के लिए आश्रित नहीं रहेगा।केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली की आबादी बढ़ रही है, लेकिन उसका जल संसाधन नहीं। हमें आत्मनिर्भर होना चाहिए और जल संरक्षण के उपायों की तलाश करनी चाहिए।”मुख्यमंत्री ने कहा, “हर वर्ष यमुना में जलस्तर बढ़ता है और बारिश का पानी नालियों में चला जाता है। हमें इस पानी को बचाने का उपाय करना चाहिए।”उन्होंने आगे कहा कि यमुना पुश्ता पर बना दिल्ली परिवहन निगम का बस डिपो अन्यत्र ले जाया जाएगा और उस जगह का जल संरक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …