नई दिल्ली,एजेंसी-29 जनवरी। यहां विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण का विरोध हुआ है। वक्फ विकास निगम के इस कार्यक्रम में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मंच पर मौजूद थीं। प्रधानमंत्री ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए नई योजनाएं शुरू करने की बात की। इसका विरोध करते हुए डॉ. फहीम बेग नामक एक शख्स ने कहा कि जो योजनाएं हैं, उन्हें ही अमल में लाया जाए तो नई योजनाओं की जरूरत नहीं पड़ेगी। बेग ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यकों की अनदेखी हो रही है। इसी बीच सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए और बेग का मुंह बंद कराते हुए उन्हें बाहर ले गए। इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बता कर इसका विरोध किया।
डॉ. बेग ने कहा कि वह दिल्ली के यमुना पार इलाके से आए हैं। उनके इलाके में अल्पसंख्यकों के विकास का कोई काम नहीं हुआ है। इस बारे में कई बार प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखने के बावजूद कुछ नहीं हुआ है।
फहीम की शिकायत सुनेंगे प्रधानमंत्री
बाद में मीडिया के सामने आए डॉ. बेग ने कहा कि उनके विरोध के बाद प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेने की बात कही है। उन्होंने यह भी बताया कि अल्संख्यक मामलों के मंत्री को प्रधानमंत्री ने उनकी शिकायत सुनने को कहा है।