Tuesday , 8 October 2024
Home >> Breaking News >> लता मंगेशकर को अपना राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होने देना चाहिए-कॉंग्रेस

लता मंगेशकर को अपना राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होने देना चाहिए-कॉंग्रेस


Abhishek manu Singhvi

नई दिल्ली,खबर इंडिया नेटवर्क-29 जनवरी । देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ के 51 साल पूरे होने के मौके पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कुछ ऐसा कहा कि कांग्रेस पार्टी उनसे नाराज हो गई।

दरअसल इस मौके पर लता मंगेशकर को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के नरेंद्र मोदी ने उन्हें सम्मानित किया था। लता ने सम्मान पाने के बाद कहा, ‘नरेंद्र मोदी मेरे भाई हैं और मैं उनके हाथों सम्मान पाकर खुश हूं।’

लता मंगशेकर की यही बात कांग्रेस को नागवार गुजरी और पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने उन्हें नसीहत दे डाली। सिंघवी ने कहा, ‘लता देश की आइकन है इसलिए उन्हें अपना राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होने देना चाहिए। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी उनकी शख्सियत का दुरुपयोग न कर पाए।’

इससे पहले जब लता मंगेशकर ने कहा था कि वे मोदी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती हैं तो महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष जनार्दन चांदुरकर ने उनसे भारत रत्‍‌न वापस लेने तक की मांग कर दी थी।


Check Also

12वी के बाद करना चाहते है होटल मैनेजमेंट कोर्स तो पढ़े पूरी खबर

समय के साथ हॉटल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉसपिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *