नई दिल्ली,एजेंसी। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे भारत की तीन दिन की सरकारी यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंचेगें।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निमंत्रण पर आ रहे शिन्जो के साथ उनकी पत्नी अकी आबे भी होगीं। शिन्जो डॉक्टर सिंह के साथ भारत जापान वार्षिक शिखर बैठक करेगें, जिसमें दोनों देशों की रणनीतिक एवं वैश्विक साझीदारी को प्रगाढ बनाने के बारे में चर्चा की जाएगी।
जापानी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेगें और उनके साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। उनके 27 जनवरी को स्वदेश लौटने का कार्यक्रम है।