नई दिल्ली,एजेंसी। देवयानी खोबरागडे को अमेरिका से चले जाने की बात कहने के कुछ ही घंटों के भीतर भारत ने शुक्रवार को अमेरिकी राजनयिक को निष्काषित कर दिया. निदेशक रैंक के डिप्लोमेट को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे से कुछ ज्यादा की मोहलत दी गयी है.
इस बीच, देवयानी शुक्रवार रात पौने दस बजे भारत लौट आयीं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. अब वह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगी कि घटना का स्थायी असर उनके परिवार, खासकर बच्चों पर न पड़े, जो अब भी अमेरिका में हैं.
अमेरिका द्वारा उनकी संयुक्त राष्ट्र में तबादले को मंजूरी के बाद उन्हें पूर्ण कूटनीतिक छूट मिल गयी. इससे पहले, अमेरिका की एक ग्रैंड ज्यूरी ने वीजा फर्जीवाड़ा और कथित झूठे बयान के मामले में देवयानी पर शुक्रवार को अभियोग लगाया. ज्यूरी ने कहा कि पूर्ण राजनयिक छूट के बाद भारत जाने के बावजूद उन पर आरोप कायम रहेंगे.