नई दिल्ली,एजेंसी | केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘सुरक्षा आवरण’ मिला हुआ है हालांकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। शिंदे ने मीडिया से कहा, “यह किसी भी प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का कर्तव्य है कि वह इस तरह के वीवीआईपी को सुरक्षा प्रदान करे। जब वह मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए, उन्हें तत्काल सुरक्षा प्रदान किया गया। फिलहाल हम उनकी जानकारी के बिना उन्हें सुरक्षा आवरण दे रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस केजरीवाल को सुरक्षा मुहैया करा रही है। केजरीवाल आम आदमी पार्टी की सरकार के तहत 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री चुने गए। शिंदे ने कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त ने गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक से बात की और उन्हें केजरीवाल को उनके आवास पर सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था।
शिंदे ने कहा, “आप के दफ्तर पर हाल के हमले को देखते हुए हमने स्थानीय पुलिस से कहा है कि प्रत्यक्ष रूप से न सही, लेकिन उनके आवास के नजदीक एक पुलिस चौकी स्थापित की जा सकती है। “ज्ञात हो कि हिंदू रक्षा दल ने बुधवार को कौशांबी स्थित आप के दफ्तर पर हमला कर दिया था।
केजरीवाल लगातार वीआईपी संस्कृति का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने कई बार कहा है कि उन्हें खुद के लिए पुलिस सुरक्षा नहीं चाहिए।