Thursday , 10 October 2024
Home >> Breaking News >> यूपी में आईएम की मौजूदगी की आशंका, अलर्ट के निर्देश

यूपी में आईएम की मौजूदगी की आशंका, अलर्ट के निर्देश


high alert
लखनऊ, एजेंसी। इलाहाबाद जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने अपने जोन के आठ जिलों में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के 10 आतंकवदियों के छिपे होने की आशंका जताते हुए सभी आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इलाहाबाद जोन के आईजी एंटनी एल़ देव कुमार ने फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, महोबा और कौशांबी के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर सतर्क रहने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक अपने पत्र में आईजी ने आईएम के कुख्यात आतंकवादी तहसीन अख्तर सहित करीब दस आतंकवादियों के इलाके में छिपे होने की आशंका जताई है. कहा जा रहा है कि आईजी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से इस बात की जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट भेजा. पुलिस अधिकारी अलर्ट घोषित किए जाने के बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं.


Check Also

BHEL में नौकरी पाने का मौका, जल्द करे अप्लाई

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने विभिन्न मेडिकल प्रोफेशनल के ई 2 ग्रेड के पदों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *