नई दिल्ली, एजेंसी । इधर पीएम पद के दावेदार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आखिरी दिन प्रधानमंत्री पर कटाक्ष कर रहे थे और उधर, एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे मोदी पर निशाना साध रहे थे। ठाकरे ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पीएम पद के उम्मीदवार हैं, इसलिए उन्हें पहले गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
मोदी के भाषण के तुरंत बाद राज ठाकरे ने नासिक में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर मोदी पीएम पद बनने का सपना सजा रहे हैं तो उन्हें गुजरात के विकास की कहानी छोड़ पूरे देश के विकास के बारे में सोचना शुरू करना चाहिए। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जहां भी जाते हैं बस गुजरात का ही गुणगान करते हैं। उन्हें देश के हित में बातें करनी चाहिए।