नई दिल्ली, एजेंसी । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों को पकड़वाने के लिए बुधवार को एक हेल्पलाइन की शुरुआत की।केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि किसी भी नागरिक से कोई भी अधिकारी यदि रिश्वत मांगे तो 27357169 पर फोन कर मदद मांगें।उन्होंने कहा, “यह हेल्पलाइन नंबर है न कि शिकायत करने का नंबर।”एक बार शिकायत का ब्योरा मिल जाएगा तब दिल्ली प्रशासन की भ्रष्टाचार रोधी शाखा यह तय करेगी कि किसी तरह मोबाइल फोन के रिकार्डर का इस्तेमाल करते हुए स्टिंग आपरेशन किया जाएगा।उन्होंने कहा, “इस युक्ति के पीछे मंशा यह है कि रिश्वत लेने वालों के मन में खौफ पैदा किया जाए। अब रिश्वत मांगते हुए अधिकारियों में इस बात का खौफ रहेगा कि कहीं आप अपने मोबाइल से रिकार्ड तो नहीं कर रहे।”मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए निगरानी विभाग ने पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों को तैनात किया है।उन्होंने कहा कि यदि जरूरत हुई तो दिल्ली पुलिस भी मदद करेगी।उन्होंने कहा, “दिल्ली में अब हर नागरिक भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाला निरीक्षक है।”हेल्पलाइन नंबर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक काम करेगा।केजरीवाल ने 28 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करते समय रिश्वतखोरों को पकड़ने के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की थी।उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी विभाग में कर्मचारियों की अत्यंत कमी पाए जाने के कारण इस परियोजना में देरी हुई।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में सरकार ‘रिश्वत मांगने वाली बड़ी मछलियों’ के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
खुफिया सूचना मुहैया कराने वालों की सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, “गुप्तचर सुरक्षा कानून के अभाव में हम जो भी कर सकते हैं वह करेंगे।”
Check Also
12वी के बाद करना चाहते है होटल मैनेजमेंट कोर्स तो पढ़े पूरी खबर
समय के साथ हॉटल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉसपिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत …