लखनऊ, खबर इंडिया नेटवर्क | राहुल गांधी 10 जनवरी को उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी का एकदिवसीय दौरा कर विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी(आप) के नेता कुमार विश्वास 12 जनवरी को अमेठी का दौरा करने वाले हैं।
सूत्रों की माने तो 10 जनवरी को राहुल अमेठी रेलवे स्टेशन पर रेल नीर प्लांट सहित कुछ अन्य रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद रामलीला मैदान में भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) की 10 शाखाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वह गौरीगंज में एक रेडियो एफएफ स्टेशन का शिलान्यास भी करेंगे।
अमेठी के पार्टी अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने बुधवार को राहुल के दौरे की पुष्टि करते हुए कहा, “हमें पता चला है कि वह एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। हम लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।”