नई दिल्ली, एजेंसी । ‘आप’ सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिश्वत लेने के आरोप में तीन अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई उन्होंने एक निजी चैनल द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद की है। इस स्टिंग में जल बोर्ड के एक अधिकारी, एक मीटर रीडर और रजिस्ट्रार ऑफिस के एक पटवारी को काम के एवज में रिश्वत लेते हुए दिखाया गया था।
केजरीवाल ने इस खुलासे को करने वाले चैनल को धन्यवाद देते हुए कहा है कि इससे भ्रष्ट लोग बेनकाब होंगे। सस्पेंड किए गए तीन अधिकारियों के नाम मीटर रीडर अतुल प्रकाश, विनोद कुमार, चीफ वाटर एनालिस्ट, दिल्ली जल बोर्ड और सुनील कुमार शामिल हैं। हालांकि स्टिंग में पांच लोगों को रिश्वत लेते हुए दिखाया गया था, लेकिन सरकार ने अभी तीन के खिलाफ ही कार्रवाई की है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने स्टिंग में हुए खुलासे के बाद करीब आठ सौ कर्मियों का ट्रांसफर भी तुरंत प्रभाव से कर दिया है।