गुवाहाटी, एजेंसी । मणिपुर स्थित उग्रवादी संगठन कैंग्लीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के एक ध़डे के पांच सदस्यों को असम के गुवाहाटी शहर के अलग-अलग स्थानों से सोमवार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) ए.पी.तिवारी ने बताया कि दो उग्रवादियों को गुवाहाटी के दो होटलों से सुबह गिरफ्तार किया गया। इसके बाद तीन अन्य गिरफ्तार किए गए।
उन्होंने कहा कि उन्हें मणिपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। तिवारी ने बताया, “”पांचों उग्रवादियों ने शहर में छिप कर शरण ली थी।””