नागपुर, एजेंसी । आम तौर पर राजनीति से दूर रहने वाले सलमान खान ने राजनीतिक दलों से एक अपील की है। सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जय हो’ के गाने और डायलॉग्स का इस्तेमाल न करने के लिए राजनीतिक पार्टियों से अपील की है।
24 जनवरी को रिलीज होने वली सलमान की फिल्म ‘जय हो’ के एक गाने ‘आम आदमी उदास है, बाकी सब फर्स्ट क्लास है’ को अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से जोड़कर देखा जा रहा था। सलमान ने नागपुर में अपनी फिल्म की प्रमोशन के दौरान साफ किया कि उनकी फिल्म या उनका आम आदमी पार्टी से कोई नाता नहीं है।
Check Also
मशहूर अभिनेता खेसारीलाल यादव के नए सांग ‘दुपट्टा कतल करे’ ने यूट्यूब पर मचाई धूम, देखें वीडियो
भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव के नए सांग ‘दुपट्टा कतल …