इस्लामाबाद, एजेंसी । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि भारत व पाकिस्तान को बातचीत के जरिए मसले सुलझाने चाहिए।
जियो न्यूज के मुताबिक, भारतीय उच्चायुक्त टी.सी.ए.राघवन से मुलाकात के दौरान शाहबाज ने कहा कि दोनों देशों की जनता दोस्तों की तरह रहना चाहती है।
उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों ने 66 साल की आजादी में युद्ध के अलावा और कुछ हासिल नहीं किया है।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज ने दिसंबर 2013 में भारत का दौरा किया था।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है और वह बातचीत के जरिए सभी विवादों को सुलझाने पर बल देता है, यह दोनों देशों की जनता की भी इच्छा है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्थायी शांति से प्रगति और उन्नति होगी।