मुम्बई,एजेंसी। अपनी हर फिल्म में कंगना रनोट किरदारों के साथ प्रयोग करने के लिए जानी जाती हैं। अब वे ‘तनु वेड्स मनु-2’ में काम करने जा रही हैं। फिल्म में वे डबल रोल में भी नजर आएंगी। यह पहली बार होगा जब वे किसी भी फिल्म में दोहरी भूमिका करेंगी। उनका किरदार बिलकुल डीग्लैम लुक में दिखेगा।
एक करीबी सूत्र का कहना है, ‘अपनी फिल्मों में कंगना को अलग-अलग लुक आजमाना काफी पसंद है। ‘कृष-3’ में म्यूटेंट काया बनने से लेकर आने वाली फिल्म ‘क्वीन’ में वे दिल्ली की सीधी-सादी लड़की का रूप धर चुकी हैं।
जब ‘तनु वेड्स मनु’ के निर्देशक आनंद एल. राय ने उन्हें सीक्वल की स्क्रिप्ट सुनाई तो वे बेहद उत्साहित हो गईं। जहां पर पिछली फिल्म खत्म हुई थी इसकी कहानी वहां से ही शुरू होती है। अब कंगना (तनुजा/तनु) और माधवन (मनोज/मनु) एक शादीशुदा कपल हैं और कंगना जैसी ही एक दूसरी लड़की के आ जाने से प्रेम त्रिकोण बन जाता है। इस रोल के लिए वे नकली दांत लगाएंगी जो उनके अब तक के ग्लैमर और फैशन केंद्रित लुक्स से अलग होगा।’
बताया जा रहा है कि दोहरी भूमिका के लिहाज से निर्देशक आनंद और डिजाइनर रजा शरीफी उनके लिए बिलकुल नया लुक चाहते थे। फिल्म में दूसरी वाली कंगना अच्छी है या बुरी, ये कहानी में नए खुलासे से ही पता चलेगा। जब इस बारे में कंगना से पूछा गया तो उन्होंने इनकार नहीं किया कि फिल्म में उनके दो रोल हैं। उन्होंने बस इतना ही कहा, ‘मैं अपने किरदारों के साथ प्रयोग करना पसंद करती हूं और यहां भी मुझे ऐसा करने का मौका मिल रहा है। इस सीक्वल में मेरे दो रोल होंगे। मैं बहुत उत्साहित हूं, लेकिन अभी इस बारे में कुछ और कहना जल्दबाजी होगी।’