पणजी, एजेंसी । गोवा में बस मालिकों ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार की रैली का बहिष्कार करने का फैसला किया है। गोवा में बस मालिकों के सबसे बड़े एसोसिएशन का कहना है कि उनकी बसें 12 जनवरी को आयोजित रैली के दौरान लोगों को ले जाने का काम नहीं करेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ऑल गोवा ऑनर्स एसोसिएशन के महासचिव सुदीप तमनकर ने सोमवार को बताया कि फैसला एसोसिएशन के प्रबंधक इकाई की बैठक में लिया गया। इसके अनुसार राज्य के 1,000 सार्वजनिक वाहनों पर इसका नियंत्रण है।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …